सीएम मोहन यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के भाजपा विधायक, अखिलेश यादव से माफ़ी मांगने की मांग

डॉ मोहन यादव बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे, वे आजमगढ़ में भाजपा के क्लस्टर प्रभारियों की बैठक में शामिल हुए थे जहाँ उन्होंने मीडिया से बात की थी इसी दौरान उन्होंने पास में मौजूद एक वरिष्ठ नेता से कुछ बात की , जिसका वीडियो बाहर आया और फिर उसी वीडियो को आधार बनाकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा - कठपुतली तो सुना था, बतपुतली पहली बार देख रहे हैं। जिनकी बात की डोरी भी किसी और के हाथ में है। आज़मगढ़ की जनता कह रही है जिनको ये न मालूम हो कहना क्या है, उनको सुनना क्या।

CM Dr Mohan Yadav

MP News : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समर्थन में उत्तर प्रदेश में एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मोहन यादव पर उनके द्वारा की गई टिप्पणी पर माफ़ी मांगने के लिए कहा गया है, भाजपा नेता ने मोहन यादव पर अखिलेश यादव द्वारा की गई टिप्पणी को पूरे समाज का अपमान कहा है और अखिलेश यादव का तब तक विरोध करने की अपील की है जब तक वे माफ़ी नहीं मांग लेते।

भाजपा MLC सुभाष यदुवंशी ने लगाये मोहन यादव के समर्थन में UP में पोस्टर 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर की गई टिप्पणी पर  भाजपा विधायक (MLC ) और पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने  कड़ा ऐतराज जताया है, उन्होंने मोहन यादव के समर्थन में  उत्तर प्रदेश में बड़े बड़े होर्डिंग लगाये हैं।

BJP नेता ने वीडियो बयान जारी कर अखिलेश यादव से की माफ़ी मांगने की अपील 

सुभाष यदुवंश ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक निष्ठावान कार्यकर्ता के साथ साथ पूरे देश में इकलौते यादव समाज के मुख्यमंत्री हैं,  जब वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो देशभर के यादव समाज ने पीएम मोदी और भाजपा को धन्यवाद दिया था, उत्सव मनाया था , उन्होंने कहा कि डॉ मोहन यादव पिछले दिनों आजमगढ़ आये थे तो राजनैतिक बेचेनी के कारण राजनैतिक ईर्ष्या के कारण अखिलेश यादव ने उन पर अभद्र टिप्पणी की जिससे पूरे देश का यादव समाज आहत है , उन्होंने कहा कि मैं देश के पूरे यादव समाज से अपील करता हूँ कि वे तब तक अखिलेश यादव का विरोध करें जब तक वे अपनी बात के लिए माफ़ी नहीं मांग लेते।

मंगलवार को आजमगढ़ के दौरे पर थे डॉ मोहन यादव   

आपको बता दें कि डॉ मोहन यादव बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे, वे आजमगढ़ में भाजपा के क्लस्टर प्रभारियों की बैठक में शामिल हुए थे जहाँ उन्होंने मीडिया से बात की थी इसी दौरान उन्होंने पास में मौजूद एक वरिष्ठ नेता से कुछ बात की , जिसका वीडियो बाहर आया और फिर उसी वीडियो को आधार बनाकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर लिखा – कठपुतली तो सुना था, बतपुतली पहली बार देख रहे हैं। जिनकी बात की डोरी भी किसी और के हाथ में है। आज़मगढ़ की जनता कह रही है जिनको ये न मालूम हो कहना क्या है, उनको सुनना क्या।

अब अखिलेश यादव की इसी टिप्पणी पर सियासत शुरू हो गई है , भाजपा ने अखिलेश यादव की टिप्पणी को अनुचित और अभद्र बताया है और उनसे माफ़ी मांगने के लिए कहा है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News