भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के महापौर और पार्षद उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी होने पर कहा कि बीजेपी ने चुनाव का शंखनाद 10 तारीख को कर दिया था, कल भोपाल और ग्वालियर दोनों जगह नामांकन हुए, कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है आज भी इंदौर और जबलपुर में महापौर उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने वाले हैं सीएम शिवराज की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया जाएगा, वही बीजेपी ने जो प्रत्याशी दिए हैं, वह स्वच्छ छवि वाले हैं जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ता को टिकिट दिया, जनता का अपार समर्थन मिलेगा और बीजेपी इतिहास बनाएगी नगर निगम में जो काम किया विकास किया, वह नगर पालिका, नगर परिषद में भी किया जाएगा सभी जगह विकास होगा कटनी में भी विकास हुआ कटनी की प्रत्याशी तीन बार पार्षद रहीं, उन्हें टिकिट दिया गया है।
यह भी पढ़ें…. छिंदवाड़ा: शहीद भारत यदुवंशी पंचतत्वों में विलीन, सम्मान में बदला गांव का नाम, अब भारत नगर
वही वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार जीरो टॉलरेंस को ध्यान में रखकर महापौर और पार्षदों का टिकट वितरित किया है, इंदौर वार्ड नंबर 56 में पार्षद प्रत्याशी का एक मामला सामने आया था जिनके परिवार के लोग आपराधिक प्रवृत्ति के थे जिसके कारण उनका नामांकन वापस लिया जा रहा है, भाजपा किसी भी अपराधिक प्रवृत्ति या जिसके खिलाफ केस चल रहा है उस को टिकट नहीं देगी, पहली बार इतना मंथन पार्षदों के टिकिट पर हो रहा है विरोध पर बोले सहज प्रक्रिया है राजनीति में सभी चुनाव लडना चाहते हैं कहीं विरोध देखने को मिल जाता है सभी नगरीय निकाय में जितने टिकिट बंटे हैं सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं गरीब कल्याण की योजना और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं, वही सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मिली धमकी पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी मुझे वीडियो मिला है साध्वी घर भी आई थीं साध्वी किसी से डरती नहीं हैं इस मामलें में पुलिस जांच करेगी।