डीपीआई के बाहर चयनित शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन

BHOPAL  NEWS : नियुक्ति की मांग कर रहे चयनित शिक्षकों ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया, दरअसल वर्ष  2020 में अयोजित हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास करने के बावजूद भी अभि तक चयनित अभ्यर्थी लगातार नियुक्ति के लिए भटक रहे है, नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से चयनित अभ्यर्थियों गुस्सा फूटने लगा है। वह पिछले कई दिनों से डीपीआई के सामने धरने पर बैठे है,  मंगलवार को प्रदेश भर के चयनित अभ्यर्थियों ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया। चयनित शिक्षकों का आरोप है कि वह अपनी मांगों को लेकर पिछली 8 मई  से डीपीआई के बाहर भूख हड़ताल कर प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन किसी ने इनकी सुध नहीं ली है।

सरकार को दी चेतावनी 

प्रदर्शनकारी चयनित शिक्षक मध्य प्रदेश के 52 जिलों से आए हुए थे दूर-दूर से चयनित शिक्षक गर्मी से बेहाल और परेशान थे दिन भर भूखे होने के कारण कुछ चयनित शिक्षकों की तबियत भी खराब हुई वही प्रदर्शन के दौरान  कई सारी महिला शिक्षक छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर पहुंची। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर करते करते हुए कहा कि यदि 15 अगस्त से पहले हम सभी को नियुक्ति नहीं मिलती है तो आगामी चुनाव का हम बहिष्कार करेंगे तथा अगर सरकार ने समय रहते मांग नहीं माने तो हम सरकार का विरोध भी करेंगे।

8 मई से धरने पर 

गौरतलब है कि चयनित शिक्षक लगातार शिक्षक भर्ती को पद वृद्धि से पूर्ण कराने हेतु डीपीआई के बाहर विगत 8 मई से धरना-प्रदर्शन, आंदोलन, भूख हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल पर बैठी रक्षा जैन और अर्चना व्यास का कहना है कि हमारी एक ही मांग है कि अधूरी शिक्षक भर्ती 2018 को विभागीय चयन परीक्षा 2023 से पूर्व पूर्ण किया जाए। विभाग के पास सभी अभ्यर्थियों का डाटा पहले से ही उपलब्ध है अतः चयन सूची प्रकाशित करते हुए शेष अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करें।

 

लगातार जारी रहेगी हड़ताल
गौरतलब है कि चयनित शिक्षक लगातार शिक्षक भर्ती को पद वृद्धि से पूर्ण कराने हेतु डीपीआई के बाहर विगत 8 मई से धरना-प्रदर्शन, आंदोलन, भूख हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल पर बैठी रक्षा जैन और अर्चना व्यास का कहना है कि हमारी एक ही मांग है कि अधूरी शिक्षक भर्ती 2018 को विभागीय चयन परीक्षा 2023 से पूर्व पूर्ण किया जाए। विभाग के पास सभी अभ्यर्थियों का डाटा पहले से ही उपलब्ध है अतः चयन सूची प्रकाशित करते हुए शेष अभ्यर्थियों को अवसर प्रदान करें।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News