वरिष्ठ पत्रकार तफज्जुल हुसैन एवं अकील आज़ाद को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

बुरहानपुर, शेख रईस। समाज का चौथा स्तम्भ पत्रकारिता कई बार समाज को दिशा दिखाता तो कई बार सरकार को आईना।  इसके लिए उसे बहुत बार गालियों का शिकार भी होना पड़ता है लेकिन पत्रकार अपने रास्ते से पीछे नहीं हटता  और उसकी यही जिद और कोशिश उसे सम्मान का हकदार भी बनाती है।

मध्यप्रदेश मीडिया संघ रविवार 12 दिसंबर को पत्रकारों की कोशिश और समर्पण को सम्मान देने के लिए माखनलाल चतुर्वेदी और पंडित भगवंतराव मंडलोई की कर्म भूमि खंडवा में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें पत्रकारों को उनके किये कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....