छतरपुर में चाचा की रसोई का शुभारंभ, मात्र एक रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

छतरपुर, संजय अवस्थी। भक्ति का मार्ग अति सरल मार्ग है। इस मार्ग में भक्त बड़ी सरलता से अपनी सेवा और दया के माध्यम से भगवत प्राप्ति कर सकता है। जैसे अर्जुन ने भगवान श्री कृष्ण के समक्ष समर्पित होकर सब कुछ पा लिया था। भक्ति सिर्फ यह नही कि एक लोटा जल से भगवान का अभिषेक कर दिया जाये, भक्ति तो जीव मात्र की सेवा से प्रेम का भाव है। किसी भूखे को भोजन और प्यासे को पानी देना श्री नारायण को भोग लगाने के समान है। उक्त आशीर्वचन श्री किशोरदास जी महाराज ने विजयदशमी (Vijayadashmi) एवं छतरपुर विधायक (Chhatarpur MLA) आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित चाचा की रसोई (Chacha ki Rasoi) के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये।

छतरपुर में चाचा की रसोई का शुभारंभ, मात्र एक रुपए में मिलेगा भरपेट भोजनछतरपुर में चाचा की रसोई का शुभारंभ, मात्र एक रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन


About Author
Avatar

Harpreet Kaur