ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior) में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona Positive Patients) को देखते हुए कलेक्टर ने इंसिडेंट कमांडर्स (Incident Commanders) को उनके क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगाने के अधिकार दे दिए हैं। कलेक्टर ने आदेश जारी किये है कि इंसिडेंट कमांडर्स (Incident Commanders) अपने क्षेत्र के हालात के मुताबिक क्षेत्र विशेष में कोरोना कर्फ्यू लगा सकते हैं।
ग्वालियर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रफ़्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। 9 अप्रैल शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में आंकड़ा 323 पहुँच गया। इस आंकड़े को मिलाकर जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19,330 हो गई है। अभी 782 एक्टिव केस बचे हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 243 हो गया है. जिला प्रशासन किसी भी स्थिति में नियंत्रण करना चाहता है इसलिए सख्त कदम उठाये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – स्वादिष्ट राजमा चावल ने पहुंचाया अस्पताल, एक परिवार के चार सदस्य आईसीयू में भर्ती
कालकेकटर एवं जिला दंडाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदेश दिया है कि अब इंसिडेंट कमांडर (Incident Commanders) अपने अपने क्षेत्र में जरूरत और हालात के हिसाब से कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगा सकते हैं। उन्हें अधिकृत किया जाता है कि अपने अपने क्षेत्र के चौराहों , मोहल्लों, बाजारों का निरिक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं मास्क लगना सुनिश्चित करवाएं और नियमों का पालन नहीं होने की दशा में भीड़ वाली जगह पर कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लगाएं और नियमों का पालन कराएं।
ये भी पढ़ें –कहीं मुकम्मल लॉकडाउन तो कहीं हुआ उल्लंघन, एसडीएम ने की दुकानें सील
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना, आईजी अविनाश शर्मा,उनके और एसपी अमित सांघी द्वारा पिछले दिनों किये गए निरीक्षण में ये बात सामने आई कि कुछ बाजारों में बहुत अधिक भीड़ है , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा, इस स्थिति में कोरोना के और तेजी फैलने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए ये सख्ती जरुरी है।