खाद की समस्या को लेकर रामबाई ने खोला मोर्चा, तो मंत्री गोविंद राजपूत ने कही ये बात

Govind Singh Rajput

दमोह, आशीष कुमार जैन। समूचे मध्यप्रदेश (MP) में इस वक्त किसान खाद की समस्या से जूझ रहे हैं। जिसके चलते किसानों में खासा रोष भी व्याप्त है। वहीं किसानों के समर्थन में दमोह (Damoh) से बीएसपी विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) सिंह ने मोर्चा खोल दिया है और खाद की किल्लत की समस्या को देखते हुए विधायक खुद मैदान में आगे आए हैं और खाद वितरण केंद्र में डेरा डाले हुए हैं। वहीं प्रदेश के राजस्व परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत (Minister Govind Rajput) सरकार के बचाव में सामने आये हैं। मंत्री राजपूत के मुताबिक सूबे में खाद की कोई समस्या नहीं है। सब जगह किसानों को बराबर खाद मिल रही है और एक दो दिनों में समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें…MP में शुरू हुआ राजस्व पखवाड़ा महा अभियान, मंत्री गोविंद राजपूत ने दमोह से की शुरुआत

दमोह जिला मुख्यालय की मेन सोसाइटी का पथरिया विधायक रामबाई ने किसानों के साथ ना सिर्फ जायजा लिया बल्कि वितरण में लगे लोगों को फटकार भी लगाई। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से प्रदेश की भाजपा सरकार की समर्थन करने वाली बसपा विधायक एक बार फिर सरकार पर हमलावर हो गई हैं। रामबाई ने खाद की समस्या, बिजली समस्या और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। विधायक ने कहा कि 8-10 दिनों से लगातार खाद की समस्या आ रही है। बोनी का एक समय होता है और उस समय अगर बोनी ना हो तो किसानों को परेशानी होती है। मेरे पास लगातार किसानों की शिकायत आ रही थी जिसके चलते मैं मेन सोसाइटी में जायजा लेने आई हूं। यहां आकर मैंने देखा कि जितनी किसानों को खाद मिलनी चाहिए वह पर्याप्त नहीं है। हालांकि इस विषय पर मैंने भोपाल में बात की है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur