दमोह, गणेश अग्रवाल| दमोह (Damoh) जिले में मंगलवार का दिन तबाही लेकर आया| आसमान से कहर बनकर गिरी बिजली ने 7 लोगों की जान ले ली| जिले में चार अलग अलग जगहों पर आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने की घटना सामने आई है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर दुःख जताया है|
पहली घटना तेजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके की है जहां किसान खेतो में फसल कटाई के लिए गए थे| लेकिन अचानक आसमान से गरज हुई और आकाशीय बिजली गिरी जिसमे पाँच ने दम तोड़ दिया| जिसमे एक बच्चा एक महिला शामिल हैं। वही जिले के हटा पटेरा थाना क्षेत्रों में भी एक एक व्यक्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आये और उनकी मौत हो गई। इसके अलावा तीनो जगहों पर आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल मृतकों को दमोह के जिला अस्पताल लाया गया है। तेजगढ़ और हटा पटेरा की पुलिस जांच कर रही है।
सीएम ने ट्वीट कर जताया दुःख
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- ‘दमोह ज़िले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 7 लोगों की आकस्मिक मृत्यु का दुःखद समाचार मिला है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता दें’।
दमोह ज़िले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 7 लोगों की आकस्मिक मृत्यु का दुःखद समाचार मिला है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता दें।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 15, 2020
प्रदेश के दमोह ज़िले में एक दुखद हादसे में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की अकाल मृत्यु होने की जानकारी मिली है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति और पीछे परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 15, 2020