ग्वालियर संभाग के बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचा केंद्रीय दल, नुकसान का किया आंकलन

ग्वालियर, अतुल सक्सेना/ दतिया, सत्येन्द्र रावत। ग्वालियर-चंबल संभाग (Gwalior-Chambal Division) में पिछले दिनों हुई अति वर्षा और बाढ़ ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, सैकड़ों लोग आज भी राहत शिविरों में रह रहे है। लोगों का घर बार उजड़ गया है, खेती की जमीन बंजर हो गई है। केंद्र और राज्य सरकार प्रभावितों की मदद कर रही है। भारत सरकार केंद्रीय अध्ययन दल भेजकर भी जांच करा रही है। केंद्रीय अध्ययन दल ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण पर आया है। केन्द्रीय अध्ययन दल ने सोमवार को ग्वालियर (Gwalior) एवं दतिया जिले (Datia District) के बाढ़ प्रभावित ग्रामों का भ्रमण भी किया। केन्द्रीय दल के कुछ सदस्य मुरैना जिले (Morena District) के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिये भी पहुँचे।

Read More…इंदौर डाक विभाग की अनूठी पहल, अब अस्थियां होगी स्पीड पोस्ट के जरिये विसर्जित, परिजन घर बैठे कर सकेंगे दर्शन

ग्वालियर जिले के चाँदपुर पहुंची टीम
भारत सरकार के गृह विभाग के ज्वॉइंट सेक्रेटरी सुनील कुमार वर्णवाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल ने ग्वालियर जिले के चाँदपुर पहुँचकर जमीनी हकीकत देखी और बाढ़ प्रभावित परिवारों से चर्चा की। केन्द्रीय अध्ययन दल में अभय कुमार व डी के शर्मा भी शामिल थे। उन्होंने गाँव में अति वर्षा से हुए नुकसान का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त के आयुक्त ज्ञानेश्वर पाटिल, संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर आशीष तिवारी, एसडीएम डबरा प्रदीप कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur