90 साल की उम्र में दादी ने हाइवे पर चलाई कार, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कही यह बात

देवास, अमिताभ शुक्ला। आपने वह कहावत तो जरूर सुनी होगी कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और अगर कुछ कर दिखाने की तमन्ना हो तो आपकी उम्र भी उसमें बाधा नहीं बनती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मध्य प्रदेश (MP) के देवास (dewas) की 90 साल की रेशम बाई तंवर ने। जो उम्र के उस पड़ाव में हाईवे पर कार दौड़ा रही हैं जिस उम्र में अधिकतर बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर जाते हैं या घर में रहना पसंद करते हैं। बता दें कि जब 90 साल की दादी ने हाईवे पर कार दौड़ाई तो प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज (CM Shivraj) भी भी दंग रह गए और ट्वीट कर उनकी जमकर तारीफ भी की।

यह भी पढ़ें…होशंगाबाद में शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, ऐसे हुआ खुलासा

1,2,3 और हो गयी कार स्टार्ट….देवास मक्सी मार्ग यानि हाईवे पर सरपट कार दौड़ाती इन महिला की उम्र है 90 साल….! जी हाँ 90 साल….90 साल की इन महिला का नाम है रेशम बाई तंवर। जो सड़कों पर फर्राटेदार कार दौड़ा रही है। दबंग दादी बताती हैं कि उनके घर में सभी को कार चलानी आती है और घर में बैठे बैठे हो बोर हो गई थी जिसके बाद उन्होंने अपने बेटों से कार सीखने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद मैंने कार चलाना सिखा और अपने बेटों उठाकर कार चलाती हूं।वहीं रेशम बाई तंवर ने अब गाँव से देवास तक कार चलाने के बाद कार चलाकर भोपाल जाने की इच्छा भी जताई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur