देवास, सोमेश उपाध्याय। प्रदेश के सीधी में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद देवास में भी परिवहन अमला अलर्ट दिखा। परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने आज देवास – भोपाल मार्ग पर दर्जनों बसो की जाँच कर दस्तावेज चेक किये। जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार देवास में भी यात्री बसों की चेकिंग की जा रही है। अभी तक करीब 1 दर्जन से अधिक बसों के दस्तावेज चेक करके 12 हजार से अधिक चालानी राशि वसूली की गई है,जो कि शाम तक राशि बढ़ जायेगी।
जिला परिवहन अधिकारी वसावा ने यह भी बताया,कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार ज़ारी रहेगी और नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा । साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ओवरलोड चल रही बसों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही। कार्रवाई को देखते हुए बस चालकों व बड़े वाहन चालक चिंतित नजर आए।