पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से भड़के किसान, सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप

भिण्ड, सचिन शर्मा। मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) के दावे के मुताबिक वो पर्याप्त बिजली की व्यवस्था कर किसानों को उनकी फसल के लिए जरुरी बिजली उपलब्ध करा रही है  लेकिन सरकार के दावे की हकीकत खेतों में खड़ी फसल के लिए चिंतित किसान उजागर कर रहे हैं। परेशान किसान सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगा रहे हैं।

भिण्ड जिले (Bhind District) के अरूसी गांव के ग्रामीण सरकार के वादों पर सवाल खड़े कर दिये हैं। किसान सरकार द्वारा तय वादे के अनुसार बिजली ना मिलने से परेशान हैं। किसानों का आरोप है कि उन्हें बिजली विभाग से दस घंटे बिजली मिलने की बात कही थी लेकिन उन्हें सिंर्फ 4 घंटे ही बिजली दी जा रही है। वहीं इस मामले पर जब उन्होंने बिजली विभाग को इसकी शिकायत की तो विभाग के आला अधिकारियों ने इससे पल्ला झाड़ लिया।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar