गुना में आबकारी विभाग का कारनामा, रेड के दौरान बनाए वीडियो किए वायरल

indore wine shop

Guna Excise Department : गुना जिले में आबकारी विभाग अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में है, दरअसल यहाँ विभाग के अधिकारियों ने होटल में रेड के दौरान शराब पी रहे कस्टमर के वीडियो बनाकर वायरल कर दिए, यही नहीं अधिकारियों ने उनकी आईडी और आधार कार्ड भी लेकर वायरल कर दिए। इसके अलावा अधिकारी यह भी कहते नजर आए की शराब ले जाओ और घर ले जाकर पियो। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।

रिश्वत की दरकार 

दरअसल  जिला आबकारी अधिकारी जगन्नाथ किराड़े लोगों को समझाइश दे रहे हैं कि, शराब का सेवन करें पर घर ले जाकर। आबकारी विभाग ने निजी होटलों पर छापेमार कार्रवाई की छापेमारी के दौरान होटल में कुछ लोग शराब से भरे ग्लास लिए मिले। आबकारी विभाग की टीम ने शराबियों का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। शराबियों के आधार कार्ड भी जब्त कर लिए और उन्हें सार्वजनिक कर दिया। वहीं इस पूरे मामले के पीछे होटल संचालकों का आरोप है कि आबकारी विभाग इस तरह से दबाव बनाकर रिश्वत की मांगकर रहा है। होटल संचालकों का कहना है कि उन्हे कार्रवाई से कोई गुरेज नहीं है लेकिन जिस तरह से ग्राहकों के वीडियो वायरल किए गए यह गलत है जबकि इस तरह किसी का वीडियो वायरल नहीं किया जा सकता। विभाग केवल अपने रिकॉर्ड के लिए वीडियो अपने पास रख सकता है। फिलहाल यह कार्रवाई अब विवादों में तो है साथ ही चर्चा का विषय भी बन गई है।

 

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News