गुना जिले के चांचौड़ा में नाबालिग का अपहरण, बदहवाश हालत में मिली पीड़िता

Sanjucta Pandit
Published on -

गुना, संदीप दीक्षित | गुना जिले के चांचौड़ा कस्बे में घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा का अपहरण कर लिया गया। जिसके घंटों बाद पीड़िता एक सूने मकान में परिजनों को बदहवाश हालत में मिली है। जिसे बाद में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज जारी है। साथ ही, परिजनों ने उसे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाया है। वहीं, परिवालों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 आरोपी मौके से फरार है, जिनकी तलाश जारी है।

गुना जिले के चांचौड़ा में नाबालिग का अपहरण, बदहवाश हालत में मिली पीड़िता

यह भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना सस्ता, चांदी भी सस्ती, खरीदने का ये है अच्छा मौका

चांचौड़ा पुलिस के मुताबिक 15 वर्षीय नाबालिग शुक्रवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। निर्धारित समय तक जब घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। स्कूल जाने पर पता चला कि विद्यालय में पर्याप्त बच्चे न होने की वजह से जल्दी छुट्टी कर दी गई थी। परिजनों ने रात लगभग 8 बजे तक बच्ची की खोज जारी रखी। इसी दौरान कुछ लोगों की निशानदेही पर नाबालिग को नाईपुरिया गांव स्थित एक मकान से बेहोशी की हालत में पाया गया। पीड़िता को पहले चांचौड़ा केंद्र लाया गया, जहां मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए चिकित्सकों ने गुना जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें – Teacher Recruitment 2022: 18519 पदों पर निकली है बंपर भर्तिया, प्रक्रिया जारी, 14 नवंबर से पहले करें अप्लाई, जानें आयु-पात्रता

बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए अपहरणकर्ताओं में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के पिता की शिकायत पर 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है। पीड़िता के बयान के लेने के लिए जिला अस्पताल में पुलिस तैनात है। फिलहाल, नाबालिग की हालत स्थिर बताई जा रही है। इससे पहले 14 अक्टूबर को भी चांचौड़ा मार्ग पर 11 वर्षीय छात्रा का इसी तरह अपहरण करने का प्रयास किया गया था। हालांकि, इस मामले में भी पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया है।

नाबालिग बच्ची के पिता ने बताया कि, “उनकी 15 वर्षीय बेटी स्कूल के लिए गई थी। वापस नहीं आई। वैसे 4:30 बजे तक वापस आ जाती है, लेकिन नहीं आयी तो पहले हमने सोचा कि शायद दोस्त के साथ गई हो। तभी फोन आया कि बच्ची मकान में पड़ी हुई है। वहां पहुंचे तो वो बेहोशी की हालत में पड़ी हुई मिली। वह गलत स्थिति में मिली और अभी तक होश में नहीं आई है।” जबकि इस मामले में CSP श्वेता गुप्ता ने बताया कि, चांचौड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक नाबालिग लड़की को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया था। चांचौड़ा थाने में अपहरण सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और मामले की कड़ाई से जांच की जा रही है।”

यह भी पढ़ें – DA के बाद मिलेगा कर्मचारियों को एक और तोहफा! बढ़ेगी मिनिमम सैलरी, खाते में आएंगे 63000, जानें अपडेट 


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News