गुना में मिले 4 कोरोना मरीज, पॉजिटिविटी रेट 25वें दिन भी 5 प्रतिशत के अंदर

Published on -

गुना, संदीप दीक्षित। कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के 47 दिन पूरे हो गए हैं, जहां मंगलवार को कोरोना के 4 मरीज मिले। वहीं सोमवार को 8 मरीज कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए थे। एटीजन जांच (Antigen test) में पांचवे दिन एक भी मरीज नहीं मिला है। इसके साथ ही गुना जिले में 25वें दिन भी पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत के अंदर ही है।

यह भी पढ़ें:-जबलपुर में बनेगी फंगस की दवा, राज्य सरकार ने दी मंजूरी

गुना जिले में मंगलवार को 273 आरटीपीसीआर जांच में 4 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली, जबकि सोमवार को 224 आरटीपीसीआर जाचों में 8 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिससे 1 जून को आरटीपीसीआर जांच की पाजिटिविटी 1.5 प्रतिशत रही। वहीं जिले में होने वाली एंटीजन जांच में मंगलवार को 1240 सैंपल में लगातार पांचवे दिन शून्य मरीज सामने आए। जबकि कल 1305 जांचों में भी शून्य मरीज आये थे।

यह भी पढ़ें:-अलीराजपुर : न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग, प्रदेश की सबसे बड़ी आम मंडी में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

जिले का पॉजिटिविटी रेट कल .55 प्रतिशत से बढ़कर .35 प्रतिशत हो गया है। राहत की बात यह है कि लगातार 8 मई से 25 वें दिन भी पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत के अंदर ही है। वहीं जिले का रिकवरी रेट सोमवार से मंगलवार तक 95.7 प्रतिशत से बढ़कर 95.9 प्रतिशत हो गया है। सोमवार को आरटीपीसीआर की 310

 


About Author

Prashant Chourdia

Other Latest News