Gwalior News : शहर को खूबसूरत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है “वॉल आर्ट”

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल ग्वालियर (Gwalior) की तस्वीर दिन ब दिन बदल रही है।  शहर के लोगों के लिए बुनियादी सुविधाएँ जुटाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही ग्वालियर स्मार्ट सिटी कंपनी (Gwalior Smart City Company) शहर को खूबसूरत बनाने का काम भी कर रही है। ग्वालियर स्मार्ट सिटी कंपनी इस समय शहर की दीवारों पर “वॉल आर्ट” (Wall Art) बनवाकर शहर की खूबसूरती में चार चाँद लगवा रही है।

ग्वालियर स्मार्ट सिटी कंपनी (Gwalior Smart City Company)द्वारा शहरवासियों के जीवन को बेहतर व सुगम बनाने हेतु विभिन्न परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। साथ ही शहर को खूबसूरत बनाने के लिए विभिन्न स्थलों को “वॉल आर्ट” के माध्यम से सुंदर बनाया जा रहा है। ग्वालियर शहर के माधव नगर तथा एजी ऑफ़िस पुल पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा आकर्षकऔर खूबसूरत “वॉल आर्ट” (Wall Art) की जा रही है। माधव नगर की बाउंड्री वॉल पर जहाँ भरतनाट्यम की हस्त मुद्राओं को प्रदर्शित किया गया है तो वहीं एजी ऑफ़िस पुल की साइड वॉल पर मयूर की खूबसूरत कलाकृति उकेरी गई है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....