BJP ने प्रभात झा को सौंपी ग्वालियर-चंबल संभाग की जिम्मेदारी, कांग्रेस ने कसा तंज

bjp-leader-Prabhat-Jha-will-Cow-rearing-by-taking-retirement-from-politics-

ग्वालियर, अतुल सक्सेना

बीजेपी (bjp) के वरिष्ठ नेता प्रभात झा (Prabhat Jha) को ग्वालियर संभाग (Gwalior division) का जिम्मा सौंपा गया है। बता दें कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 16 सीटों पर उपचुनाव (by election) होने हैं और कांग्रेस (congress) ने प्रचार-प्रसार के लिए ग्वालियर को ही अपना मुख्य केंद्र चुना है। कांग्रेस ने यहां की जिम्मेदारी केके मिश्रा (kk mishra) को दी है और अब बीजेपी ने इसके जवाब में अनुभवी और मीडिया के साथ मधुर संबंध रखने वाले वाले वाले वरिष्ठ नेता प्रभात झा को खड़ा किया है। अब वे उपचुनाव संपन्न होने तक वहीं रहेंगे और पत्रकारों व सोशल मीडिया सहित अन्य प्रचार-प्रसार का कार्य संभालेंगे।

प्रभात झा को ग्वालियर चंबल में प्रचार प्रसार की कमान सौंपने के बाद अब कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि प्रभात झा विचारधारा के लिए समर्पित नेता हैं, जिन्होंने अवसरवादी सिंधिया को प्रदेश का सबसे बड़ा भूमाफिया बताया था। अब जब बीजेपी ने उन्हें प्रचार-प्रसार की कमान सौंपी है तो हमें विश्वास है प्रभात जी सच्चाई को ही समर्पित अपने राजनैतिक जीवन को गति देंगे।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News