ग्वालियर में वकीलों का प्रदर्शन, साथी अधिवक्ता के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग

Gwalior News : ग्वालियर में आज जिला न्यायालय के वकीलों ने इंदरगंज चौराहे पर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, वकील उनके एक साथी के खिलग पुलिस द्वारा केस दर्ज किये जाने से आक्रोशित थे और केस को ख़ारिज करने की मांग कर रहे थे

ग्वालियर में जैन तीर्थ स्थल के रूप में प्रसिद्द गोपाचल पर्वत संचालक मंडल के प्रमुख अजित वरैया के साथ कुछ लोगों ने बीती रात मारपीट कर दी, उनका आरोप था कि कुछ लोग रात को गोपाचल पर्वत क्षेत्र में जब तेज गाड़ियों से निकले तो उन्होंने उन्हें टोका तो अंकित वशिष्ठ ने कार में रखे डंडे से अजित वरैया पर हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए, उन्होंने पड़ाव थाने में इसके खिलाफ मामला दर्ज कराया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....