Vocal For Local: कलेक्टर के इस आदेश में छिपी संस्कृति और परंपरा बचाने की अपील

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का Vocal For Local के लिए अपील करना सार्थक हो रहा है। मन की बात में रविवार को प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की थी कि वे बाजार से लोकल खरीदेंगे तो आपका त्योहार रोशन होगा साथ ही किसी गरीब भाई बहन के घर में भी रोशनी आएगी। प्रधानमंत्री की अपील के बाद अब ग्वलियर कलेक्टर (Gwalior Collector) ने भी एक ऐसा ही आदेश जारी किया है जिसमें Vocal For Local की बात की गई है।

आत्म निर्भर भारत अभियान में जुड़कर लोग एक बार फिर स्वदेशी वस्तुओं की तरफ लौट रहे हैं। सामाजिक स्तर पर इसके लिए जागरूकता लायी जा रही है।  सरकार भी प्रयास कर रही है कि संस्कृति, परम्पराएं बची रहें ये अगली पीढ़ी तक जाएँ।  इसीलिए Vocal For Local का कॉन्सेप्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....