देवास, सोमेश उपाध्याय। देवास (Dewas) जिलेभर में लम्बी खेंच के बाद तेज बारिश (Heavy rains) का दौर जारी है। यहां बारिश के चलते सभी छोटे-बड़े नदी-नाले तेज रफ्तार के साथ बह रहे हैं जिससे नदी-नालों में आया पानी कई निचली बस्तियों में घुस गया। वहीं भारी बारिश के चलते देर रात भोपाल रोड स्थित ग्राम जामगोद के पास नाला पार करते समय 2 लोग बह गए जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसका शव आज सुबह पुलिस तलाशी के दौरान मिला।
ये भी देखें- Indore news: पारिवारिक विवाद के चलते नौजवान युवक की हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं मुसलधार बारिश के चलते बागली हाटपिपलिया क्षेत्र के नदी-नाले उफ़ान पर आ गए हैं। मोखा पिपलिया स्थित काली सिंध नदी और चापड़ा बागली मार्ग पर स्थित गुनेरी नदी देर रात उफान पर थी। जिसके चलते दोनों मार्ग पर यातायात लगभग 3 घंटे तक प्रभावित रहा। वहीं तहाटपिपलिया के देवगढ़ में स्थित कालीसिंध नदी लगभग 8 घंटे उफान पर रही। जिसके कारण हाटपीपल्या-टप्पा मार्ग 8 घंटे बंद रहा। इस दौरान लगभग 40 गावों का सम्पर्क हाटपीपल्या से बंद रहा।
ये भी देखें- अजय विश्नोई का ट्वीट- उम्मीद है बाकी प्रदेश पर भी मुख्यमंत्री की नजर जल्द पड़ेगी
इसी बीच देर रात भोपाल रोड स्थित ग्राम जामगोद के पास नाला पार करते समय 2 लोग बह गए जिसमें एक व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया, लेकिन दूसरा व्यक्ति नाले में बह गया जिसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात दूसरे व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किया, जिसका शव आज सुबह नाले के किनारे खेत में मिला। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हुई है। मृतक के हाथ पर ओम लिखा हुआ है। साथ ही एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर का जैकेट पहना हुआ है। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया है।