इटारसी, राहुल अग्रवाल। 15 दिन से जारी अतिक्रमण मुहिम से बाजार क्षेत्र खुला खुला दिखने लगा । जिन सड़को पर कभी 5 फिट भी जगह नही रहती थी आज वही सड़क अतिक्रमण मुक्त होने के बाद 20 फिट दिखने लगी। इसका कारण प्रशासन की सख्ती है। नगर प्रशासन नगर पालिका ओर पुलिस की संयुक्त टीम की द्वारा निरंतर बाजार क्षेत्र मर गस्त करके चालानी व सामान जप्ती की कार्यवाही रोजाना की जा रही है।
ये भी पढ़े: इटारसी: कोरोना से जिंदगी की जंग हारे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, इलाज के दौरान तोड़ा दम
जिसको देखते हुए अब व्यपारियो ने हार मान ली है अब बाजार में कोई व्यापारी दुकान के बाहर सामान नही रखता । बाजार कु रंगत देखते बन रही है। वही प्रशासन सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने में फैल साबित हो रहा है। कितने जतन करने के बाद भी अब तक सड़को से सब्जी बालो को नही हटाया गया नगरपालिका का सफाई राजस्व एवं पुलिस अमला पुनः बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए सब्जी एवं फल मार्केट पहुंचा। जहां से आज भी उन्होंने सड़क पर लगे हाथ ठेलों को हटवाने एवं जुर्माने की कार्रवाई की।
ये भी पढ़े: होशंगाबाद: घनी आबादी वाले ग्राम पंचायतों में खुलेंगे लोकसेवा केंद्र, सर्वे शुरू
नगर पालिका प्रशासन ने आज अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सड़क पर अब फल एवं सब्जी के हाथ ठेले लगाए गए तो फल एवं सब्जी मार्केट में जो पूर्व में चबूतरे एवं दुकानें आवंटित की गई है वह निरस्त कर दी जाएंगी तथा फिर सिर्फ उन्हें ही आवंटित की जाएगी जो वहां बैठेंगे। श्री रघुवंशी ने बताया कि इनके अलावा किसी भी अन्य दुकानदार को अतिक्रमण करते हुए पाया गया तो उनकी दुकान को अब सील कर दिया जाएगा।