जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर एंटी माफिया अभियान (Anti Bhu Mafia Abhiyan) की कार्रवाई शुरू हो गई है। इंदौर के बाद अब जबलपुर में भी पुलिस-प्रशासन एवं नगर निगम की टीम ने मिलकर माफिया की खिलाफ संयुक्त कार्रवाई कि है। निगम की कार्रवाई में कुख्यात शराब तस्कर एवं फड़बाज कुलदीप उर्फ टिंकू सोनकर जिसके विरूद्ध 65 अपराध पंजीबद्ध है, उसके गोरखपुर- गुप्तेश्वर में 6 हज़ार वर्गफुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर आलीशान दो मंजिला मकान एवं अहाते को जमींदोज कर शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया।
ये भी पढ़ें- Gwalior News: डेंगू का कहर, आंकड़ा 200 पार, लगेगा जुर्माना
मामले में आज जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर कार्रवाई की गई। बता दें गुप्तेश्वर निवासी कुख्यात शराब तस्कर एवं फड़बाज कुलदीप उर्फ टिंकू सोनकर के विरूद्ध संगठित जुआ, जिंदावली खिलवाना, अवैध शराब की तस्करी सहित अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट आदि के 65 अपराध पंजीबद्ध हैं। उसके विरूद्ध जिला बदर एवं एन.एस.ए. की कार्रवाई पूर्व में की गई है। आरोपी के पास लगभग 6 हजार वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी कीमत लगभग 1 करोड 50 लाख रूपये है, उसपर अवैध कब्जा कर लगभग 2 करोड रूपये की लागत से आलीशान दो मंजिला मकान एवं अहाता निर्मित किया गया था, जिसे निगम ने जमीदोंज करते हुये शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है।