Indore News : सावन का महीना चल रहा है आज सावन का पहला सोमवार है। सावन के महीने में रुद्राक्ष धारण करना काफी ज्यादा शुभ और लाभकारी माना जाता है। ऐसे में सबसे ज्यादा लोग सावन के महीने में रुद्राक्ष धारण करते हैं। वहीं कई लोग तो दुर्लभ रुद्राक्ष पाने के लिए कई तरह के प्रयास करते हैं। ऐसे में हर साल रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
इस साल भी 13 से 18 जुलाई तक इंदौर के रवीन्द्र नाट्य गृह गैलरी में रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जाने वाला है। इसमें 1 से लेकर दुर्लभ 21 मुखी रूद्राक्ष मिल सकेंगे। इस मेले में कोई भी जा सकता है। इसको लेकर रुद्राक्ष का खजाना लेकर आने वाले अरविंद पी. बांकर ने बताया है कि अनेक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए रुद्राक्षथैरेपी सबसे ज्यादा फायदेमंद मानी जाते है।
लेकिन इसमें रुद्राक्ष असली होना जरुरी है। रुद्राक्षथैरेपी का व्यापक असर देखने के लिए सावन के महीने में इसे धारण किया जाना चाहिए। इसी लिए रवीन्द्र नाट्य गृह गैलरी में विभिन्न प्रकार के रुद्राक्षों का भंडार वह अपने साथ लेकर आए हैं। ऐसे में लोग अपनी कुंडली के अनुसार इसे लेकर धारण कर सकेंगे। शिवमहापुराण के मुताबिक भी श्रावण मास में रुद्राक्ष धारण करना अत्यंत शुभ माना जाता है।