इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। स्वच्छता के क्षेत्र में पिछले 5 सालों से परचम लहराते आ रहा इंदौर शहर अब खुद में स्वच्छता की यूनिवर्सिटी बन चूका है जहाँ स्वच्छता का पाठ सीखने अब कई प्रदेशों से लोग आने लगे हैं। इसी कड़ी में आज इंदौर की स्वच्छता देखने अरूणाचल प्रदेश के इटानगर महापौर, उप महापौर, पार्षद व अधिकारियो सहित 29 सदस्यी दल शहर पहुंचा, जो भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, नई दिल्ली, द्वारा संचालित एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का द्वितीय चरण है। दल ने सबसे पहले इंदौर नगर निगम कबीटखेडी ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया।
Indore News : ज़हर खाकर दी जान, कहा दूल्हा दुल्हन की तरह सजाकर करना विदाई।
इस मौके पर कार्यपालन यंत्री अनुप गोयल द्वारा कबीटखेडी ट्रीटमेंट प्लांट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके बाद दल को प्रेजेटेंशन के माध्यम से इंदौर के स्वच्छता अभियान की जानकारी और सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही ट्रेचिंग ग्राउंड में ड्राई-वेस्ट रिकवरी प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट के साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। वही इंदौर के निगम अधिकारीयों द्वारा मिली जानकारी और इंदौर में किये गए प्रयासों की ईटानगर के महापौर ने काफी सराहना की और उन्होंने स्वच्छता के इस मॉडल को उनके शहर में भी लागू करने की बात कही। इस दौरान इंदौर शहर की पूर्व महापौर मालिनी गौड़ भी मौजूद रही।