इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने सोमवार को इंदौर को एक बड़ी सौगात देने का आगाज कर दिया है। दरअसल, इंदौर के पलासिया क्षेत्र में स्थित देशभर में प्रसिद्ध 56 दुकानों को अब आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। जिसका आगाज करते हुए मंत्री जयवर्धन सिंह ने खुशी जताई।
दरअसल, इंदौर नगर निगम प्रशासन और प्रदेश का नगरीय प्रशासन विभाग चाहता है कि तेजी से बढ़ते इंदौर शहर की 56 दुकाने, गुड़गांव के सायबर हब और न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वेयर की तर्ज पर विकसित की जाए। इसके बाद ना सिर्फ प्रदेश बल्कि देशभर के लोगो को लजीज व्यंजन और चाट के चटखारे लेने का आधुनिक अनुभव हो। इसके लिए बाकायदा इंदौर की 56 दुकान के संचालको और आम जनता में विश्वास जताते हुए एक प्रजेंटेशन दिया गया जिसमें 56 दुकान क्षेत्र की आधुनिक शक्ल को दिखाया गया। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बताया कि इंदौर निगम कमिश्नर से चर्चा के बाद ये सामने आया है कि सरकार शहर के 56 दुकान क्षेत्र और राजबाड़ा को आधुनिक स्वरूप दिया जाए ताकि देश का नम्बर 1 शहर लोगों के लिए एक बढ़िया अनुभव हो। इधर, मंत्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व की बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि माफिया और मिलावट के क्षेत्र में जो काम पिछले 15 सालों में नही हो पाया वो कमलनाथ सरकार ने कर दिखाया। ऑपरेशन क्लीन के तहत भूमाफियाओं पर की जा रही कार्रवाई की तारीफ कर उन्होंने कहा कि इंदौर माफियाओ से मुक्ति में भी नम्बर 1 होगा। वही उन्होंने पूर्व में इंदौर में की गई माफिया मुक्त कार्रवाई पर अपने ही अंदाज में सवाल भी खड़े किया वही उन्होंने कहा कि इंदौर वेस्ट मैनेजमेंट में बीते 1 साल से बेहतर काम किया है और स्वच्छ सर्वेक्षण में चौथी बार इंदौर नम्बर 1 आने की बात पर विश्वास भी जताया। फिलहाल, इंदौर को आधुनिक बनाने की कवायद में जुटी सरकार के प्रयासों की सरहाना प्रारम्भिक तौर पर 56 दुकान पर आने वालों ने की है बस अब दिलचस्प बात ये है कि कितनी तेजी से इंदौर की 56 दुकान विश्वस्तरीय फूड झोन में शामिल होगी।