इंदौर के ज्योतिष डकैती कांड के दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में, रिमांड के दौरान उगल सकते है कई राज

Amit Sengar
Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। साल 2021में इंदौर (indore) के ज्योतिष पंडित जयप्रकाश वैष्णव के भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित घर पर डकैती की योजना बनाकर करीब डेढ़ लाख की लूट करने वाले 2 बदमाशों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है वही भंवरकुंआ पुलिस ने आरोपियों को पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।

यह भी पढ़े…पनीर के छोटे टुकड़े से पाए सुंदर त्वचा, ऐसे बनाए घर पर पनीर फेस पैक, स्क्रब और टोनर, जाने 

बता दे कि 18 नवंबर 2021 को रैकी करने के बाद आरोपी राजेंद्र पाटीदार एयर उसकी पत्नि सीमा ने एक साजिश के तहत कोरोडो रुपये की डकैती करने की योजना बनाई थी। योजना के मुताबिक दोनों नामी बदमाश सागिर मोहम्मद को शामिल कर लिया। जिसके बाद राजेंद्र पाटीदार निवासी सोनकच्छ और खजराना निवासी सागिर मोहम्मद ने राजस्थान के कोटा और टोंक के डकैतों को हायर किया और फिर ज्योतिषाचार्य पंडित जयप्रकाश वैष्णव के घर मौजूद लोगो को बंधक बनाया। हालांकि, डकैती के दौरान कोरोडो रुपये मिलने के उम्मीद थी लेकिन अंत मे डकैती में केवल डेढ़ लाख रुपये की ही लूट को अंजाम देते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए। हालांकि, घटना के बाद 5 आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन मुख्य आरोपी राजेंद्र पाटीदार और सागिर मोहम्मद तब से ही फरार चल रहे थे।

यह भी पढ़े…छतरपुर : बोरवेल से निकाले गए मासूम के पिता और दादा पर ओरछा रोड थाने में FIR दर्ज

वही क्राइम ब्रांच की टीम ने कड़ी मेहनत कर आखिरकार दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही अब आरोपी अब भंवरकुंआ पुलिस की रिमांड पर है और पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस को उम्मीद डकैती की योजना से लेकर पुलिस को रिमांड के दौरान हर कड़ी मिल जाएगी। जिसका खुलासा पुलिस जल्द ही कर सकती है। भंवरकुंआ थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News