इंदौर,स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। हाल ही में मध्यप्रदेश ने शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल ओमप्रकाश सकलेचा (Omprakash Saklecha) ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसे लेकर अब कांग्रेस (congress) बीजेपी (BJP) और पीएम मोदी की नीतियों को लेकर सवाल उठा रही है। वही कांग्रेस तो अब मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से मांग कर रही है कि परिवारवाद को लेकर जिस तरह से मंत्री ने पीएम को आइना दिखाया अब उसी तर्ज पर वो महंगाई को लेकर पीएम मोदी (pm modi) को आइना दिखाए। इंदौर (indore) में तो कांग्रेस प्रवक्ता ने बकायदा पोस्टर जारी कर पूर्व सीएम वीरेंद्र सकलेचा के बेटे मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से मांग की है कि वो पीएम नरेंद्र मोदी परिवारवाद के अलावा बढ़ती महंगाई पर सच्चाई दिखाए।
यह भी पढ़े…Indian Army Recruitment: 52वें एनसीसी स्पेशल कोर्स के लिए अपडेट! अक्टूबर से कोर्स हो सकता है शुरू
दरअसल, शिवराज सरकार में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने मीडिया से चर्चा कर कहा था कि जिसके परिवार से कोई राजनीति में पांच-सात साल से सक्रिय न हो उन्होंने जमीन पर कोई काम नहीं किया हो वह परिवारवाद की श्रेणी में माने जाएंगे। जमीनी राजनीति में सक्रिय नहीं होने के बाद भी जिन्हें सीधे अवसर दिया जा रहा हो वह परिवारवाद माना जाएगा। सकलेचा ने कहा था कि कई नेताओं के बेटे फुल टाइम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा इन लोगों के केवल इसलिए टिकट काटे जाएं कि वे नेताओं के बेटे हैं तो सही नहीं है। गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय के बेटों का उदाहरण देते हुए कहा था कि वे सालों से काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े…पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लिखा CM शिवराज को पत्र
इधर, इस बयान के बाद इंदौर में शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी ने सोमवार को एक पोस्टर जारी कर प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को धन्यवाद दिया है और कहा कि मंत्री सकलेचा ने की देश के प्रधानमंत्री की उस बात का खुले आम विरोध किया जिसमे पीएम मोदी जी ने कहा था की पार्टी में परिवारवाद से आये नेता पुत्रो को कोई भी पद पार्टी में नही दिया जायेगा। इस पर प्रदेश मंत्री सकलेचा ने सार्वजनिक रूप से विरोध कर कहा की नरोतम मिश्रा, कैलाश विजयवर्गीय,गोपाल भार्गव के पुत्रो को टिकिट देना चाहिये अगर वो राजनीति में अच्छा काम कर रहे है। आज कांग्रेस ने पोस्टर जारी कर उनका धन्यवाद दिया साथ ही महंगाई,बेरोजगारी,पर भी मोदी जी को आइना दिखाने की मांग की है।
यह भी पढ़े…भोपाल- ऊर्जा मंत्री के बंगले के सामने थाली बजाकर कीर्तन करेंगे संविदा बिजलीकर्मी
बता दें कि प्रदेश में चुनाव करीब है ऐसे में अब कांग्रेस बीजेपी को घेरने का कोई मौका नही छोड़ना चाहती है क्योंकि परिवारवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के तमाम नेता गांधी-नेहरू परिवार को घेरते आ रहे हैं।