इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (indore) के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मंगलवार रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने के पहले मामले की पूरी जांच की बात कर रही है।
यह भी पढ़े…सावन का महिना कल से शुरू, इस रंग के कपड़े पहनकर करें भोलेनाथ की पूजा, ये है महादेव का पसंदीदा रंग
दरअसल, इंदौर में कमिश्नरी सिस्टम लागू है, बावजूद इसके अपराध कम होने का नाम नही ले रहे है। मंगलवार रात को इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि क्या बदमाशों में पुलिस का खौंफ खत्म हो गया है। बता दें कि हीरानगर थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके से भाग निकले। घायल हिस्ट्रीशीटर बदमाश पर कई आपराधिक मामले दर्ज है वहीं उसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है। वही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े…पोती के साथ रेप और हत्या कर फरार आरोपी दादा गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम
गोलीकांड का पूरा मामला हीरानगर थाना क्षेत्र के मारथोमा स्कूल के पास का है। जहां मल्हारगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला हिस्ट्रीशीटर अनिल पिता जगदीश उर्फ बाबा दीक्षित पर हमलावर बदमाशों ने हमला बोल दिया। मिली जानकारी के मुताबिक अनिल दीक्षित अपने बीमार दोस्त को देखने हीरा नगर गया था तब ही कार में आए बदमाशो ने अनिल दीक्षित को गोली मार दी। गोली अनिल को सिर में कान के पास लगी थी। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़े…हिस्ट्रीशीटर पर बदमाशों ने चलाई गोली, हालत गंभीर अस्पताल में इलाज जारी
अनिल के साथियों के मुताबिक गोली मारने वाले राजेश चौहान, दिनेश चौहान और शानू हो सकते है जिनसे अनिल का पुराना विवाद चल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मौके पर हर तथ्य को परखा इसके बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर वारदात की जांच शुरू कर दी। फिलहाल घायल का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त धैर्यशील येवले ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और पुलिस प्राप्त तथ्यों के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है। वही बताया जा रहा है कि गोली लगने से घायल अनिल दीक्षित की हालत गम्भीर बनी हुई है।