MTH अस्पताल में लापरवाही पर हुई कार्रवाई, नर्स सस्पेंड, तीन डॉक्टरों को शोकाज नोटिस

Amit Sengar
Published on -

Indore News : इंदौर के महाराज तुकोजीराव होलकर महिला अस्पताल (MTH) में गुरुवार को मृत बच्चे के शव बदल देने के मामले में हाई अथॉरिटी ने बड़ा फैसला लेते हुए अस्पताल की एक नर्स को निलंबित किया है और तीन अधिकारियों को शो कॉज नोटिस दिया।

यह है पूरा मामला

गुरुवार इंदौर के एमटीएच अस्पताल में बच्चे की मौत और देर शाम बच्चे के शव को बदल जाना चर्चाओं में रहा मामले में प्रबन्धन द्वारा मामले की जांच करने के बाद लापरवाही करने वाली नर्स को निलंबित करते हुए अस्पताल के उप अधीक्षक पीडियाट्रिक की एचओडी और एनआईसीयू के इंचार्ज को शोकाज़ नोटिस जारी किया है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News