इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। शासकीय सेवकों को शासन द्वारा निर्धारित आचरण संहिता का पालन करना बहुत आवश्यक है, ऐसे में चुनावों के दौरान प्रभावी आदर्श आचरण संहिता का पालन करना बहुत आवश्यक हो जाता है , बावजूद इसके बहुत से लापरवाह शासकीय सेवक इसे नजरअंदाज कर देते है जिसकी सजा उन्हें निलंबन (government servant suspended) के रूप में मिलती है।
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह (Indore Collector Manish Singh) ने भी एक ऐसे ही अनुशासनहीन शासकीय सेवक को निलंबित कर दिया। इंदौर कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र में आने वाले जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति विभाग अंतर्गत आने वाले गुरुकुलम आवासीय विद्यालय मोरोद में माध्यमिक पदस्थ शिक्षक सुरेश यादव को कलेक्टर के आदेश पर निलंबित (government teacher suspended) कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें – भिंड : पत्नी का प्रचार करना पंचायत सचिव को पड़ा महंगा, हुए निलंबित
निलंबन आदेश में कहा गया है कि शासकीय सेवक होते में हुए भी एक राजनीतिक दल से सम्बन्ध रखना और निरंकुशता से सोशल मीडिया पर पार्टी विशेष के सम्बन्ध में टिप्पणी करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने एक राजनैतिक दल का प्रचार करने पर शासकीय कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।#indore@JansamparkMP pic.twitter.com/K8QE5QEjd8
— Collector Indore (@IndoreCollector) June 23, 2022