Indore News : कपड़ा व्यापारी और उसकी पत्नी के साथ डॉयग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों ने की मारपीट, मामला दर्ज

Annapurna police station

Indore News : इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस ने एक कपड़ा व्यापारी और उसकी पत्नी के साथ मारपीट किये जाने के मामले में केस दर्ज किया है। व्यापारी के साथ डॉयग्नोस्टिक सेंटर पर काम करने वाले कर्मचारियों ने बुरी तरह से मारपीट की। यह पूरी घटना सामने लगे कैमरों में कैद हो गई।

यह है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक मामला अन्नपूर्णा थाना इलाके के भवानीपुर का है जहाँ घर के सामने खड़ी कर हटाने को लेकर पैथोलॉजी लैब कर्मचारी और व्यापारी के बीच विवाद इतना बढ़ गया की बात हाथापाई तक पहुंच गई जहां पर गाड़ी खड़े करने को लेकर यह पूरा विवाद बताया जा रहा है, जिसके बाद यह विवाद थाने पहुंचा जहां पर आरोपी पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”