Indore News : तलवार लहराकर धमकाने वाला रईसजादा गिरफ्तार

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। शुक्रवार सुबह इंदौर (indore) के एक रईसजादे ने फल फ्रूट विक्रेता को पार्किंग विवाद को लेकर तलवार लहराते धमकाया था। वही पुलिस ने मामूली बात पर हथियार दिखाकर धमकाने वाले रईसजादे को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद एम.जी. रोड़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी कार नंबर के आधार पर तलाश शुरु कर दी थी। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है वहीं पकड़े गए आरोपी से धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े…भारत बनाम इंग्लैंड : कप्तान जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को लिया आड़े हाथ, कूटे इतने रन


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”