Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जहां अपराधों और अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश का पालन करते हुए तेजाजी नगर थाना पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पुलिस ने 8 मोबाइब जब्त की है।
यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने आए युवक ने किया हाथ साफ
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने आए युवक ने परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों के मोबाइल चोरी किया था। जिसके बाद परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके लिए पुलिस ने टेक्निकल जांच कर घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बुरहानपुर से गिरफ्तार किए गए आरोपी
मोबाइल की तलाशी के लिए पुलिस की तरफ से टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद गोपनीय सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। वहीं साइबर टीम की मदद से मोबाइल की सी.डी.आर. और लोकेशन की जानकारी प्राप्त की गई। मुखबिर और साइबर टीम से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी तेजाजी नगर रविन्द्र पाराशर द्वारा एक टीम का गठन कर बुरहानपुर भेजी गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को चिन्हित कर चेतन पाटिल निवासी फोफनार जिला बुरहानपुर, प्रशांत वानखेड़े निवासी ग्राम संग्रामपुर जिला बुरहानपुर और भूषण निवासी ग्राम संग्रामपुर जिला बुरहानपुर को गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ आरोपियों से अलग-अलग कंपनी के 8 मोबाइल जब्त किए गए। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर सेज यूनिवर्सिटी इंदौर में आये परीक्षार्थियों से चोरी किया जाना कबूल किया गया। वहीं पुलिस द्वारा अन्य चोरी के अपराधो में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट