इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर टीआई खुदकुशी मामलें में रोज नये खुलासों के बाद अब जांच की सुई घटना में घायल महिला एएसआई रंजना खांडे की तरफ घूम गई है। अब इंदौर पुलिस रंजना खांडे का अस्पताल से डिस्चार्ज होने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। इस मामलें में घायल महिला ASI को लेकर भी चौकानें वाली जानकारी सामने आई है, गौरतलब है कि शुक्रवार को TI हाकम सिंह ने इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में रंजना को गोली मारने के बाद सुसाइड किया था।घटना में रंजना बच गई वही हाकम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें…श्रीलंका संकट : देश में मचा हाहाकार, पेट्रोल 500 रुपये लीटर के करीब वहीं डीजल 450 रुपये के पार
अब तक की पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने टीआई हाकम सिंह और रंजना के बीच प्रेम सबंध का बयान दिया था, हालांकि बाद में रंजना ने हाकम सिंह को पितातुल्य बताया था, पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है रंजना की 9 साल की नौकरी है। लेकिन उसने डेढ़ साल पहले 60 लाख रुपए का बंगला खरीदा है। इसके सतह ही रंजना के बारे में बताया जा रहा है कि उसके पास और भी ज्यादा संपत्ति है, पुलिस इनकी कीमत का आकलन कर रही है। बताया गया कि ASI ने बंगले के लिए भी TI को ब्लैकमेल किया था। इससे दोनों के बीच तनातनी चल रही थी। रंजना रीगल स्थित असिस्टेंट कमिश्नर पुलिस ऑफिस में पदस्थ है। नवंबर 2013 में उसकी नियुक्ति हुई थी। यहां पहली पोस्टिंग डीपीओ धार में हुई। वह अपनी मां और भाई के साथ धामनोद के संजय नगर में रहती थी। यहां रंजना की विभागीय जांच भी हुई थी। अफसर उसका भोपाल ट्रांसफर कर रहे थे, लेकिन घर दूर होने का हवाला देते हुए रंजना ने अपनी पोस्टिंग मई 2018 में इंदौर करा ली। रंजना बुरहानपुर में भी पदस्थ रह चुकी है।
यह भी पढ़ें…मध्यप्रदेश : ग्वालियर स्टेशन पर बम की सूचना, मचा हड़कंप, तलाशी जारी
रंजना अब तक अपनी नौकरी के दौरान कई बार विवादों में रही है, वह सोशल मीडिया पर अपने स्टाइलिश फोटोज और वीडियो डालने के लिए भी डिपार्टमेंट में चर्चाओं में रहती थी। उसके सोशल मीडिया में लगातार रोज नये फोटो और अपडेट भी सुर्खियों में रहते थे, घटना के बाद दबी जुबान में अधिकारियों ने भी माना था कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और इसी बीच दोनों के बीच पैसों और गाड़ी सहित सोने के जेवरो को लेकर लेनदेन हुआ लेकिन बाद में यही लेनदेन विवाद में बदल गया, टीआई हाकम सिंह की खुदकुशी के बाद अब तक 5 महिलायें उनकी पत्नी होने का दावा कर चुकी है वही दूसरी तरफ रंजना खांडे अविवाहित है। फिलहाल पुलिस रंजना के अस्पताल से डिस्चार्ज होने का इंतजार कर रही है।