विजयवर्गीय की हुंकार, इंदौर में लाखों वोटो की लीड से बनेगी बीजेपी की निगम सरकार

Amit Sengar
Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (indore) नगर निगम में निगम परिषद और महापौर पद पर काबिज होने के लिए दोनों ही प्रमुख दल जमकर तैयारी कर रहे है और ये ही वजह है कि बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव जहां विजन 2050 को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे है तो कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला मिशन इलेक्शन के जरिये जन हितैषी नीतियों के। वादे के साथ सघन जनसम्पर्क कर रहे है। वही दोनों ही दलों के आला नेताओं द्वारा अपने – अपने स्तर पर पार्टी जीत दिलाने के लिए जमकर कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : यहाँ 53 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 15 जुलाई से पहले करें आवेदन

इस बीच मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में महापौर पद के एक बार फिर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि इंदौर में बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पहले से भी अधिक मतों से जीतेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि लाखों वोट हम जीत रहे है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इंदौर के सभी 85 वार्डो में बीजेपी, पार्षदों की जीत के लिए प्रतिबद्ध है और निगम परिषद में पहले से ज्यादा पार्षद बीजेपी के होंगे।

यह भी पढ़े…MP : CM-विधायक स्वेच्छानुदान सहित मानदेय में वृद्धि, खुलेंगे 2 मेडिकल-23 ITI कॉलेज, जाने शिवराज कैबिनेट के बड़े फैसले

वही अंतिम समय मे सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित बड़े नेताओं द्वारा कैम्पेनिंग के सवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव,चुनाव होता है और चुनाव को हम बहुत गम्भीरता से लेते है। हमें मालूम है कि हम जीतने वाले है लेकिन हम हमारे प्रयास कम नही करेंगे और हमारे प्रयास अधिकतम होंगे। भारी वोट से हमारे महापौर और पार्षद जीते ये हमारा संकल्प है। इसलिए हमारे सभी कार्यकर्ता फिर चाहे वो पोलिंग बूथ का कार्यकर्ता हो, चाहे प्रदेश के मुख्यमंत्री हो, चाहे वो प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा हो।

यह भी पढ़े…AIIMS Recruitment 2022: 94 पदों पर निकली है भर्ती, अच्छी सैलरी, 18 जुलाई से पहले करें एप्लाई, जानें डिटेल्स

वही कांग्रेस के वक्त है बदलाव के नारे पर पलटवार करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर के बदलाव का वक्त है ये और इंदौर बदल रहा है, सबने देखा है। वास्तव में ये वक्त इंदौर के बदलाव का है और इंदौर बदल रहा है और ये सबने देखा है। हम टेम्पो से मेट्रो तक आ गया है, गड्ढेदार सड़के और अब फोर लेन व सिक्स लेन सड़के शहर के अंदर है ये सब शहर देख रहा है इसलिए बदलाव का दौर ये बात सही है पर ये इंदौर के बदलाव का दौर है। वही इंदौर सिर्फ सफाई में ही नही बल्कि ट्रैफिक, रोजगार, अच्छे पर्यावरण में भी देश मे आगे हो इसलिए हर क्षेत्र में हम काम कर रहे है। वही उन्होंने कहा कि अभी हमारा फोकस सिर्फ मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव पर है और प्रदेश की सभी 16 निगम सीट बीजेपी की हो इसके लिए काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़े…दादा की हैवानियत, मासूम का अपहरण कर किया दुष्कर्म, शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंका

इधर,महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल – पुथल को लेकर को किये गए सवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारी कोई भूमिका नहीं है शिवसेना का आपसी झगड़ा है। वही हम सिर्फ देख रहे है कि आगे – आगे होता क्या है। वही महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के इंदौर आने व गुजरात जाकर एकनाथ शिंदे से मुलाकात के सवाल पर विजयवर्गीय ने साफ कहा कि मैंने सिर्फ अखबारों में पढ़ा है मेरी जानकारी में ऐसा कुछ नही है। वही उद्धव सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अराजकता है, शिवसेना और उद्धव ठाकरे आतंक और भय फैलाना चाहते है और वो महाराष्ट्र को बंगाल जैसा बनाना चाहते है और प्रजातंत्र में ऐसी बातों को कोई पसंद नही करेगा।

यह भी पढ़े…MP नगरीय निकाय चुनाव पर बड़ी अपडेट, निर्वाचन आयोग सचिव ने कलेक्टर्स को जारी किए निर्देश, 6 जुलाई को पहले चरण का चुनाव

वही पश्चिम बंगाल की सीएम द्वारा हाल ही में महाराष्ट्र सरकार के बागी विधायकों पर कसे गये तंज जिसमे उन्होंने कहा था बागी विधायक बंगाल आते तो उनका अच्छे स्वागत करते। इसके जबाव में विजयवर्गीय ने कहा कि अब वो तो ममता जी है कैसा स्वागत करती सब अच्छी तरह से जानते है, मेरा भी बहुत स्वागत उन्होंने किया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News