Jabalpur News : नर्सेस की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं, मरीज हो रहे परेशान

जबलपुर, संदीप कुमार। जूनियर डॉक्टरों के बाद अब राज्य सरकार के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की नर्सेस (Nurses) ने आंदोलन छेड़ दिया है, अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर पहले भी नर्सेस (Nurses)ने राज्य सरकार को सांकेतिक हड़ताल के जरिए चेतावनी दी थी जिसके बाद 30 जून तक सरकार ने इनकी मांगों को मानने का आश्वासन दिया था पर आज जब इनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो एक बार पुनः प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेज सहित सरकारी अस्पतालों में पदस्थ नर्सेस ने अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) कर दी है, इस हड़ताल के बाद से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और मरीज परेशान हो रहे हैं।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College)  में भी हड़तालजबलपुर का नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज संभाग का सबसे बड़ा इलाज का ठिकाना है, मेडिकल कॉलेज में दूरदराज से आए मरीजों का इलाज किया जाता है, मरीजों की देखभाल का ज़िम्मा ज्यादातर नर्सेस पर ही होता है पर आज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ तमाम नर्सेस ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी है इस हड़ताल के बाद से ना ही मरीजों की देखभाल हो पा रही है और ना ही उनका इलाज सही ढंग से हो रहा है ऐसे में निश्चित रूप से नर्सेस हड़ताल के चलते मरीजों को परेशानी झेलना पड़ रही है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....