पेट्रोल पम्प पर खाद्य विभाग का छापा, लाखों का डीजल-पेट्रोल जब्त

जबलपुर।संदीप कुमार।

खबर जबलपुर से है जहाँ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने ढकरवाह तहसील सिहोरा स्थित बैस पेट्रोलियम पेट्रोल पम्प पर छापेमार कार्रवाई की।इस दौरान जाँच के समय पम्प के मैनेजर प्रमोद श्रीवास भी उपस्थित रहे।जॉच के दौरान अधिकारियों ने पाया कि उक्त पेट्रोल पम्प का लाईसेंस 31दिसंबर 2019 को ही समाप्त हो चुका था जिसका पम्प मालिक ने नवीनीकरण नहीं कराया गया था। पम्प की जांच करने पर स्टाक में भी भारी गड़बड़ी पाई गई। अधिकारियों ने पम्प से 12494 ली.पेट्रोल जिसकी कीमत 1023758) तथा 9740 ली.डीजल जो कि 739927 था वह भी ल जब्त किया गया।अपनी कार्यवाही के दौरान खाद्य विभाग ने पम्प को सील कर दिया है।पेट्रोल पम्प के प्रोप्राइटर रविदीप सिंह के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रवृत्त मप्र एम एस तथा एचएसडी (अनुज्ञापन एवं नियंत्रण) आदेश 1980 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।प्रकरण पंजीबद्ध कर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जाएगा।जॉच की कार्रवाई में सहायक आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मीनाक्षी दुबे एवं सुचिता दुबे शामिल रहे।
संदीप कुमार


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News