Jabalpur News : शौक को पूरा करने के लिए एक युवक ने किया कुछ ऐसा, आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -
arrest

Jabalpur News : जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत रहने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि यह व्यकित सोशल मीडिया में खुद को कलेक्टर नरसिंहपुर बताकर प्रचार कर रहा था। इसके लिए बाकायदा उसने कुछ तस्वीरें फोटोशॉप भी की है। बहरहाल युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसने अपना नाम राहुल गिरी बताया है। जो कि मूलतः गोंदिया का रहनेवाला है एवं तिलवारा थाना क्षेत्र में किराए से राह रहा था। उसने अपने इस झूठ से किसी अन्य को ब्लैकमेल किया है या नहीं साथ ही उसने यह काम क्यों किया इसकी पूछताछ जारी है।

गृहमंत्री शाह के साथ का फोटो सोशल मीडिया पर डाला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोटो, तो कभी नरसिंहपुर कलेक्टर की कुर्सी वाली फोटो तो कभी मध्यप्रदेश शासन के अपर सचिव बनने वाली फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने वाले राहुल गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राहुल मूलतः गोंदिया महाराष्ट्र का रहने वाला है। जबलपुर में किराए के मकान में अकेला रहता था।

Jabalpur News : शौक को पूरा करने के लिए एक युवक ने किया कुछ ऐसा, आरोपी गिरफ्तार

Jabalpur News : शौक को पूरा करने के लिए एक युवक ने किया कुछ ऐसा, आरोपी गिरफ्तार

Jabalpur News : शौक को पूरा करने के लिए एक युवक ने किया कुछ ऐसा, आरोपी गिरफ्तार

राहुल गिरी की एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई। फोटो में नरसिंहपुर के नए कलेक्टर राहुल गिरी का नाम आया। वर्तमान में नरसिंहपुर कलेक्टर रिजू बाफना तक भी जब यह जानकारी पहुंची तो उन्हें भी यकीन नही हुआ कि उनकी जगह कोई और कलेक्टर बन गया है। इसकी जानकारी शासन की तरफ से भी नही दी गई।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News