Jabalpur News : जूनियर इंजीनियर ने नर्मदा नदी में डूबकर की आत्महत्या, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -
सिंगरौली

जबलपुर,संदीप कुमार। सिवनी जिले में रहने वाले एक जूनियर इंजीनियर ने नर्मदा नदी में डूबकर आत्महत्या कर ली है युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपने छोटे भाई को फोन कर कहा कि “मैं नर्मदा नदी में सुसाइड कर रहा हूं, कार सड़क पर खड़ी है” इतना बोलने के बाद युवक ने मोबाइल फोन बन्द कर लिया,छोटे भाई ने इसकी सूचना सीएम हेल्प लाइन सहित अपने संबंधित थाना घंसौर में सूचना दी, इसी बीच गौर पुलिस चौकी को सूचना मिली कि एक अज्ञात कार भटौली पुल के पास खड़ी है।

यह भी पढ़े…Vivo ला रहा है अपना नया और तगड़ा स्मार्टफोन, कंपनी ने की तारीख की घोषणा, जाने Vivo T2 के फीचर्स               

सूचना पर जबलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगो ने बताया कि सुबह एक युवक घाट पर आया और नदी में उतर गया,देखते ही देखते वह पानी में गायब हो गया, पुलिस स्थानीय गोताखोर और होमगार्ड की टीम ने भटौली घाट से लेकर ग्वारीघाट तक रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी,युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी पड़ताल भी पुलिस ने शुरू कर दी है।

Jabalpur News : जूनियर इंजीनियर ने नर्मदा नदी में डूबकर की आत्महत्या, पढ़े पूरी खबर

यह भी पढ़े…Damoh News : दमोह पुलिस ने 48 घंटों के बाद अंधे कत्ल का किया बड़ा खुलासा, जानें यहाँ

जबलपुर गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि बी.ई के बाद जबलपुर में रहकर आप्टिकल फाइबर केबिल बिछाने वाली निजी कंपनी में जॉब कर रहा 32 वर्षीय सौरभ अग्रवाल शादीशुदा है, सौरभ सुबह कार क्रमांक डी.एल 3 सी.सी.के 7770 से सुबह घर से निकल था सौरभ अग्रवाल की कार बायपास पुल पर खड़ी मिली कार में उसकी चप्पल और जहर की खाली शीशी भी मिली है, एक नाविक ने बताया कि एक युवक तैरते हुए जिलहरी घाट की ओर चला जा रहा था आशंका जताई जा रही है, कि वह सौरभ ही रहा होगा।

यह भी पढ़े…केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, आदेश जारी, प्रमोशन में आरक्षण पर बड़ी अपडेट

पुलिस होमगार्ड टीम के साथ नदी में और अन्य लोग दोनों तटों से आगे बढ़कर उसकी तलाश में जुटे हैं,पुलिस के मुताबिक सौरभ अग्रवाल जिला सिवनी का रहने वाला है, पिता राम मनोहर ने बताया कि सौरभ ने रिश्ते के भाई राहुल अग्रवाल को आत्मघाती कदम उठाने से पहले कॉल कर बताया कि वह सुसाइड करने जा रहा है, कार नर्मदा पुल पर है परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना घंसौर थाने में दी,घंसौर थाने से गौर चौकी को खबर मिली, तब पुलिस पहुंची,मंगेली से ग्वारीघाट तक रेस्क्यू जारी है पुलिस को पारिवारिक कलह होने की बात पता चली है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News