यूनिवर्सिटी की जमीन पर किया था माफिया ने अतिक्रमण, प्रशासन ने किया जमींदोज

जबलपुर, संदीप कुमार। प्रदेश में चल रही एंटी माफिया मुहिम (Anti Mafia Campaign) के तहत अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जबलपुर जिला प्रशासन ने ऐसी ही एक कार्यवाही करते हुए एक यूनिवर्सिटी की जमीन से माफिया का अतिक्रमण हटा (Illegal Encroachment Demolished) दिया। अतिक्रमण से मुक्त हुई सरकारी जमीन की कीमत ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा है।

जानकारी के अनुसार जबलपुर जिला प्रशासन (Jabalpur District Administration) ने आज रांझी तहसील के खमरिया-पिपरिया में धर्मशास्त्र विश्वविद्यालय  की जमीन पर अतिक्रमण  करने वाले माफिया के खिलाफ कार्यवाही की है। जिला प्रशासन ने नगर निगम और पुलिस के साथ मिलकर ढाई करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी जमीन अतिक्रमण से मुक्त करवाई है।

ये भी पढ़ें – किसानों को बड़ी राहत, सोलर प्लांट-3 नई योजनाएं मंजूर, पढ़ें शिवराज कैबिनेट के 8 बड़े फैसले

जबलपुर कलेक्टर के मुताबिक खमरिया थाना के पिपरिया गांव में रहने वाले किसान अजय पांडे ने धर्मशास्त्र विश्वविद्यालय की 86 हजार वर्गफुट जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था। जिसे आज हटा दिया गया।  अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 2.58 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें – Koffee With Karan को लेकर बड़ी घोषणा, यहाँ पढ़ें क्या कहा करण जौहर ने

जबलपुर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर तहसीलदार रांझी श्यामनंदन चंदेल के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले की इस कार्रवाई में जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। जबलपुर कलेक्टर ने बताया कि धर्मशास्त्र विश्वविद्यालय को आवंटित की गई खसरा नम्बर 294/1, 294/2, 294/3 की इस भूमि पर अजय पांडे के द्वारा पांच से छह वर्ष पूर्व पोल्ट्री फार्म एवं कमरा बना कर कब्जा कर लिया गया था।

ये भी पढ़ें – Cement की कीमतों में आ सकता है भारी उछाल, महंगा हो सकता है गृहनिर्माण, इतनी बढ़ेगी कीमत


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News