जबलपुर।
गौर निवासी एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गईं। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई की। मांग करते हुए मृतिका के ससुराल वालों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साएं परिजनों को समझाइश देते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर हंगामा शांत हुआ।
बताया जा रहा है कि पाटन रोड निवासी 20 वर्षीय नेहा चौधरी का विवाह 30 जनवरी को गौर निवासी दीपक चौधरी से हुआ था। शादी के बाद से ही पति, सास एवं ससुर सहित दहेज उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे थे। जिनकी प्रताडऩा से वह तंग आ चुकी थी। आज नेहा की अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों मेंं मौत हो गईं। जब इसकी खबर मायके पक्ष को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए और ससुराल पक्ष पर प्रताडऩा सहित मृतिका को जहर देखकर मारने का आरोप लगाया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं इस मामले में हैरानी की बात यह भी सामने आईं हैं कि मृतिका को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ससुराल पक्ष के सभी सदस्य अस्पताल परिसर से गायब हो गए थे