मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी, जबलपुर में छात्रों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़; पढ़ें पूरी खबर

Sanjucta Pandit
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार | मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी, जबलपुर में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होना लगातार जारी है। दरअसल, हाल ही में एक मामला सामने आया था जब मेडिकल कॉलेज में उत्तर पुस्तिकाएं भीगी हुई मिली थी। बता दें कि यह पूरा मामला संदिग्ध था। जिसे लेकर नर्सिंग छात्र संगठन ने जमकर इसका विरोध भी किया था और मामले में राज्यपाल के नाम पत्र लिखकर निष्पक्ष CBI जांच की मांग की। साथ ही, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें – IMD Alert : मौसम में तेजी से बदलाव, इन राज्य में 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट, पर्वतों पर हिम वर्षा, बढ़ेगा ठंड-कोहरा, 24 से दिखेगा डिप्रेशन का असर

वहीं, इस मामले में नर्सिंग छात्र संगठन के अध्यक्ष गोपाल पाराशर ने बताया कि, “मेडिकल यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं और परिणाम के कलैंडर नहीं है इसलिए विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। मार्कशीट और डिग्री की प्रिंटिंग में गलतियां हो रही हैं। इसके अलावा यह समय पर भी नहीं दी जा रही है। कॉलेजों की संबद्धता और एनरोलमेंट के कार्य के लिए समय तय होना चाहिए अगर इस मामले मे जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में नर्सिंग छात्र संगठन उग्र आंदोलन करेगा।

यह भी पढ़ें – उज्जैन: हेलमेट नहीं लगाने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ा एक्शन, घर भेजे जा रहे चालान

फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है। छात्रों के जीवन से खिलवाड़ करना बहुत ही गलत है। ऐसे में ऐसी हरकतें जिम्मेदार लोगों की लापरवाही दर्शाता है। अब देखना यह है कि सरकार मामले को सीबीआई के हाथों सौंपती है या नर्सिंग छात्र संगठन को उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें – आशीष हॉस्पिटल के संचालक के बेटे डॉ. शिवकांत गुप्ता की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस 


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News