आरपीएफ ने 25 लाख रुपए के साथ युवक को पकड़ा, हवाला कनेक्शन की आशंका

जबलपुर, संदीप कुमार| जबलपुर (Jabalpur) से मुंबई (Mumbai) के लिए बड़ी तादाद में हवाला की रकम भेजी जा रही है| यह सिलसिला लगातार जारी है, भले ही रेल पुलिस (Railway Police)) और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स RPF कार्यवाही कर रही हैं इसके बावजूद भी हवाला कारोबार के एजेंट रकम लेकर ट्रेन के माध्यम से मुंबई जा रहे हैं| जबलपुर में रेलवे प्रोटक्शन फोर्स आरपीएफ ने रेलवे प्लेटफार्म पर संदिग्ध नजर आ रहे एक यात्री को रोककर उसकी जब तलाशी लेने की कोशिश की तो वह भागकर मुंबई जाने वाली ट्रेन में बैठ गया लेकिन ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी इसलिए आरपीएफ के जवानों ने उस यात्री मोहम्मद असलम के बैग की तलाशी ली तब उसके बैग में पच्चीस लाख रुपए नगद रखे हुए थे|

इस पर उसे आरपीएफ की चेक पोस्ट में लाया गया और उससे इस रकम के संबंध में जानकारी मांगी गई| मोहम्मद असलम ने बताया कि उसे जबलपुर के एक व्यक्ति ने यह रकम मुंबई में किसी व्यक्ति को डिलीवर करने के लिए दी है| इसके अलावा मोहम्मद असलम ने कोई और जानकारी नहीं दी| आरपीएफ ने रकम को जप्त कर लिया है और इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News