जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के पास एक नवजात का सिर मिलने से सनसनी फैल गई। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पास जहां नवजात का सिर मिला उससे कुछ दूरी पर उसका एक हाथ भी पाया गया। नवजात के शव के अंग मिलने से घबराए लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची गढ़ा थाना पुलिस ने नवजात के शव के अंग पोस्ट मार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाए हैं और मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मेडिकल हॉस्पिटल के पीछे एक कब्रिस्तान है जहां नवजात शिशुओं के शव दफन किए जाते हैं। अधिकारियों के मुताबिक अक्सर आवारा जानवर कब्रिस्तान से शव खोदकर निकाल लेते हैं और यहां पहले भी इस तरह नवजात शिशुओं के शव के अंश मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें – Online गेम पर हाई कोर्ट की सख्ती, MP सरकार को दिया तीन महीने का समय, पढ़ें पूरी खबर
इस तरह नवजात के अंगों का मिलना व्यवस्था को शर्मसार भी कर रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारी ये बात आशंका के आधार पर कह रहे हैं जिनके मुताबिक मामले में पूरी जांच के बाद वैधानिक कार्यवाई की जाएगी।