युवा काँग्रेस का विरोध प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। देश प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और केंद्र एवं प्रदेश सरकार अपनी वाहवाही लूटने में जुटी हुई है यही वजह है कि अब कुंभकरण की नींद में सो रही केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार को जगाने का काम युवा कांग्रेस कर रहा है जबलपुर में आज युवा कांग्रेस ने एक मशाल जुलूस निकाला और सरकार को चेतावनी भी दी।

कुम्भकर्ण नींद में सो रही है सरकार
जबलपुर में आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यादगार चौक से पेंटी नाका सहित एक विशाल मशाल जुलूस निकाला जिसमे की युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे,कार्यक्रम में उपस्थित हुए कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा,उन्होंने कहा कि अगर सरकार को जागना है तो देश प्रदेश और संस्कारधानी की जनता को आगे आना होगा तब जाकर सरकार की नींद खुलेगी,विधायक ने कहा कि महंगाई को इस सरकार ने मजाक बना दिया है,हाल ही में भाजपा के एक नेता ने महंगाई को लेकर अफगानिस्तान जाने की भी बात कही जो कि कही न कही बेशर्मी की हद पार करना जैसा है।

सीहोर में महिलाओं ने अनूठे अंदाज में शिवराज से लगाई गुहार, गाना गा कर की मुआवजे की मांग

जनता जब चोट करेगी तो नही होगी आवाज
युवा कांग्रेस के मशाल जुलूस में शामिल हुए कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने कहा कि जनता का मजाक उड़ाना भाजपा को महंगा पड़ेगा क्योंकि जब जनता चोट करती है तो फिर आवाज नही होगी और भाजपा की जमीन खिसक जाएगी,उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे महंगाई और बेरोजगारी की दोहरी मार जनता को पड़ रही है और ये सरकार चुप है।

आईएएस अधिकारी की facebook आई डी हैक, हैकर ने की अश्लील पोस्ट सेंड

प्रधानमंत्री ने प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की कही थी बात
देश मे प्रति वर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा,इस नारे के साथ केंद्र में नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार बनाई थी पर आज ठीक इसके उलट हो रहा है,सरकारी संस्थान बिक रहे है और जो विरोध करता है तो उन पर लाठी बरसाई जाती है,युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जितिन राज ने कहा कि आज व्यापार की हालत ठीक नही है,प्रदेश के छोटे छोटे व्यापारी आत्महत्या करने को मजबूर है उनके परिवार का भरण पोषण नही हो रहा है,जितिन राज ने कहा कि मशाल जुलूस के माध्यम से युवा कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक युवाओ को रोजगार नही मिल जाता तब तक हम शांत नही बैठेंगे।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News