पीएम मोदी और अमित शाह की मिमिक्री करना पड़ा भारी, युवक गिरफ्तार

Atul Saxena
Published on -
pm modi

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के एक मिमिक्री आर्टिस्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) की मिमिक्री करना भारी पड़ गया। सड़क पर दोस्तों के बीच प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की नकल उतारते वीडियो सोशल मीडिया पर वायल होते हुए पुलिस के पास पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

प्रधानमंत्री हो या देश का कोई भी प्रतिष्ठित नागरिक देश के कवि, कॉमेडियन, मिमिक्री आर्टिस्ट उनकी नकल उतारते हैं उनकी मिमिक्री करते हैं या उनपर कटाक्ष करते हैं लेकिन ये सभी एक मर्यादा में होता है, लेकिन जबलपुर में मिमिक्री आर्टिस्ट आदिल अली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi’s  Mimicry) और गृह मंत्री अमित शाह (HM Amit Shsh’s Mimicry) की मिमिक्री करने की सजा भुगतनी पड़ी है।

ये भी पढ़ें – लखीमपुर खीरी कांड : Supreme Court ने ख़ारिज की आशीष मिश्रा की जमानत, सरेंडर का आदेश

दरअसल जबलपुर (Jabalpur News) में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छोटी ओमती में रहने वाला मिमिक्री आर्टिस्ट आदिल अली सड़क पर अपने दोस्तों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की चाल की नकल कर दिखा रहा है। उसके दोस्त इसका वीडियो बना रहे हैं, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो जाता है। इसमें खास बात ये है कि वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह की चाल की नकल करने के बाद आदिल अली प्रधानमंत्री मोदी की चाल की नकल करता है इसमें वो प्रधानमंत्री का नाम लेते समय गाली (अपशब्द) का भी प्रयोग कर रहा है।

ये भी पढ़ें – CM गृहमंत्री के लिये आतंकवादी के नारे, नरोत्तम मिश्रा का भावुक बयान- जनहित सबसे प्रमुख

वायरल वीडियो (Viral Video)  ओमती थाना पुलिस तक भी पहुंचा, पुलिस जब वीडियो को देखती है तो आदिल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई गाली साफ सुनाई देती है। पुलिस ने आदिल की तलाशकर उसे गिरफ्तार कर लिया। हम यहाँ वीडियो का एक वो हिस्सा हटाकर यहाँ पोस्ट कर रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के नाम के साथ गाली का उपयोग किया गया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News