सेना में भर्ती के नाम पर युवकों से ठगी, दिया फर्जी नियुक्ति पत्र, जबलपुर में जी आर सी मे हुआ खुलासा

Avatar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (जीआरसी) में आज उस वक्त हंगामा हो गया, जब नायक सूबेदार ने चंदौली व गाजीपुर यूपी फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर सेना में नौकरी पाने आए 9 युवकों को पकड़ लिया। नियुक्ति पत्र फर्जी होने की जानकारी से युवक भी स्तब्ध रह गए, उन्हे उक्त नियुक्ति पत्र वाराणासी स्थित सैन्य क्षेत्र के किसी मेजर अजय कपूर ने देकर भेजा है, जिसके बदले युवकों ने अपनी जमीन, खेत, घर के गहने, ब्याज पर पांच-पांच लाख रुपए दिए है। पुलिस ने इस मामले में युवकों से पूछताछ भी शुरु कर दी है।

आयुष्मान कार्ड के बावजूद इलाज के वसूले पैसे, संस्कारधानी का मामला

पुलिस के अनुसार ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर में 25 अगस्त को यूपी के गाजीपुर व चंदौली से 9 युवक सेना में भरती होने का पत्र लेकर ट्रेनिंग के आए, सभी को 14 दिन के लिए क्वारेंटीन कर दिया गया, इसके बाद जब भर्ती के लिए दिया गया नियुक्ति पत्र खोलकर देखा तो उसमें किसी मेजर अजय के नाम से पत्र जारी किए गया था, इसके अलावा युवकों के पास कोई भी अह्म दस्तावेज नहीं मिले, जीआरसी के अधिकारियों ने संदेह होने पर वाराणासी आर्मी रिकू्रटमेंट बोर्ड भेजा तो पता चला कि मेजर अजय के नाम से कोई अधिकारी वहां पर पदस्थ ही नहीं है, जिसका भरती में जिक्र है, यहां तक पता चला कि अभी भरती की प्रक्रिया तो पूरी ही नही की गई है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur