MP Election 2023 : कमलनाथ ने किया आदिवासियों से वादा ‘कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी मांगों को देंगे प्राथमिकता’

MP Election 2023 : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ झाबुआ में आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर आदिवासी समाज की मांगों को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। यहां उन्होने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार में ये घोटालों और भ्रष्टाचार का प्रदेश बन गया है और आप सबको इन चुनावों में मध्य प्रदेश का भविष्य चुनना होगा।

कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का समापन

कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा 19 जुलाई को सीधी से शुरु हुई थी। इसके बाद ये यात्रा यात्रा शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर सहित 36 आदिवासी बहुल 36 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए झाबुआ पहुंची और इसके समापन अवसर पर कमलनाथ सम्मिलित हुए। इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश क्या है। हजार साल पहले यहां कौन रहते थे..ये सारी जमीन, जल और जंगल आदिवासियों के थे। आज मध्य प्रदेश का मूल निवासी आदिवासी पट्टे की मांग करता है। लेकिन मैं कहता हूं कि कलेक्टर को इनसे पट्टे की मांग  करनी चाहिए क्योंकि जमीन तो इनकी है। इनका जमीनों पर पहला अधिकार है। लेकिन आज आदिवासी भटक रहा है, उनकी संस्कृति पर हमला हो रहा है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।