देवास में आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा की नष्ट

Updated on -

देवास,अमिताभ शुक्ला। मप्र (MP) के देवास में पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारीयों ने बड़ी संयुक्त कार्यवाही की है। जिसमें 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 13400 किलो महुआ लाहन जब्त कर और उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें…Indore News: आबकारी अधिकारी महिलाकर्मी पर बनाता था संबंध बनाने के लिए दबाव, FIR दर्ज

जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग देवास (Excise Department Dewas) एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने भड़ा पिपलिया सांसी मोहल्ले में बन रही अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए, 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 13,400 किलो ग्राम महुआ लहान बरामद कर जिसकी बाजार मूल्य 692000 बताई गई है को नष्ट किया। देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह के निर्देश पर आज आबकारी एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्यवाही की है। सहायक आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन में देशी और विदेशी मदिरा बेचने वालों पर यह सयुंक्त कार्यवाही की गई है। भड़ा पिपलिया सांसी मोहल्ले में एवं आस-पास जंगलों और नालो में छानबीन की गई जिसके बाद जब्त मदिरा और महुआ को मोके पर ही नष्ट कर दिया गया। वही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत 05 प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें… Betul News : बेटा ही निकला मां और भांजी का कातिल, मां के आशिक के साथ मिलकर दिया डबल मर्डर को अंजाम


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News