अच्छी खबर : कोविड केयर सेंटर में भर्ती 10 अनाथ बच्चियों ने जीती कोरोना से जंग, मुसकुराते हुए लौटी अपने फाउंडेशन

Published on -

कटनी, अभिषेक दुबे। कोरोना की दूसरी लहर (Covid Second Wave) काल बनकर आई है। देश भर में हो रही मौतें के आंकड़ों ने झकझोर करके रख दिया है। इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले (Katni) से एक अच्छी खबर सामने आई है। जहां पर महावीर कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) में भर्ती 10 बच्चियों ने कोरोना संक्रमण से जंग जीत ली है।

यह भी पढ़ें:-कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को खतरा, जानिए किस तरह कर सकते हैं बचाव

कटनी जिले के महावीर कोविड केयर सेंटर में भर्ती 10 बच्चियों ने कोरोना को मात दी है। यह बच्चियां लिटिल स्टार फाउंडेशन की अनाथ बच्चियां है। यह सभी बच्चियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद इन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां लगभग 14 दिनों से सभी बच्चियों के कोरोना का इलाज किया जा रहा था। पूरी तरह से स्वस्थ होने पर आज शनिवार को सभी 10 बच्चियों को महावीर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि यह सभी अनाथ बच्चियां लिटिल स्टार फाउंडेशन में रहकर शिक्षा ले रही हैं।


About Author

Prashant Chourdia

Other Latest News